Last Updated: Friday, January 6, 2012, 15:31
लंदन : जर्मनी में बहने वाली ऐन नदी के बर्फीले पानी में 1894 में चार साल के जिस बच्चे को डूबने से बचाया था शायद वह एडोल्फ हिटलर ही था। इतिहासकारों ने यह दावा किया है। एक अखबार की रिपोर्ट में पादरी मार्क्स ट्रेमेल के हवाले से बताया गया है कि जनवरी 1894 में इस बच्चे को नदी में डूबने से बचाया गया था। ट्रेमेल यूरोप के सबसे प्रख्यात संगीतज्ञों में शुमार हैं।
ट्रेमेल ने बताया कि उनके पूर्ववर्ती जोहानन कुहेबर्गर ने ‘नदी की धारा से जूझ रहे हिटलर को बचाया था’। दरअसल, फादर ट्रेमेल ने 1980 में अपनी मृत्यु से पहले बताया था कि फादर कुहेबर्गर ने हिटलर के ही उम्र के एक बच्चे को बचाने के लिए नदी में गोता लगा दिया था और उसे बचा लिया था।
हालांकि, इस घटना की नाजी तानाशाह ने अपने पूरे जीवनकाल में कभी पुष्टि नहीं की। लेकिन डैन्यूब से प्रकाशित होने वाले डोनाउजेतुंग अखबार का 1894 के पन्ने का एक टुकड़ा पसाउ में पाया गया, जिसमें इस घटना का जिक्र है।
‘डेली मेल’ ने इस रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि किस तरह से एक प्रतिबद्ध कामरेड ने एक बच्चे की जान बचाने के लिए बर्फीले पानी में गोता लगाया, जो आगे चल कर मानव जाति के लिए एक त्रासदी बन गया। इस प्रकरण का जिक्र जर्मन पुस्तक ‘आउट ऑफ पसाउ..लिविंग ए सिटी हिटलर कॉल्ड होम’ में भी किया गया है जिसकी रचना अन्ना एलिजाबेथ रोसमुस ने की है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 21:01