पापुआ न्यू गिनी में 6.6 तीव्रता का भूकंप

पापुआ न्यू गिनी में 6.6 तीव्रता का भूकंप

सिडनी : पापुआ न्यू गिनी में आज 6.6 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है और इससे जान माल के नुकसान की आशंका भी नहीं है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र सोलोमन द्वीप की राजधानी होनिआरा से 677 किलोमीटर पश्चिम और बोगनविल द्वीप में स्थित पांगुना से 105 किलोमीटर दूर 64 किलोमीटर की गहराई पर था।

प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, ‘भूकंप और सुनामी के ऐतिहासिक आंकड़ों के आधार पर किसी विनाशकारी सूनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।’ प्रशांत के ‘रिंग ऑफ फायर’ नाम से प्रसिद्ध पापुआ न्यू गिनी क्षेत्र में पृथ्वी की टेक्टॉनिक प्लेटों के घषर्ण के कारण यहां इस प्रकार की तीव्रता के भूकंप अक्सर आते रहते हैं। इससे पहले वर्ष 1998 में देश के उत्तर पश्चिमी तट पर स्थित एटापे के पास आए 7.1 तीव्रता वाले भूकंप में 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 10:47

comments powered by Disqus