Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 04:15
सिडनी : पापुआ न्यू गिनी में 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि सुनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7.13 बजे न्यू ब्रिटेन इलाके में आया। यह राष्ट्रीय राजधानी पोर्ट मोर्सबी से 598 किलोमीटर दूर राबौल के 204 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 48 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
भूविज्ञान आस्ट्रेलिया ने इस भूकंप का केन्द्र 103 किलोमीटर की गहराई पर बताया। इसने कहा कि भूकंप का असर पोर्ट मोर्सबी में महसूस किया गया होगा लेकिन इसका मानव जीवन पर कोई प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है। पापुआ न्यू गिनी ‘प्रशांत अग्नि वलय’ के क्षेत्र में आता है इस कारण यहां हमेशा भूकंप आता रहता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 09:46