पापुआ न्यू गिनी में भूकंप - Zee News हिंदी

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप

 

सिडनी : पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.0 मापी गयी। हालांकि भूकंप के कारण सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गयी है।

 

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे के अनुसार भूकंप राजधानी पोर्ट मोरेसबाई से 512 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 154 किलोमीटर की गहराई में आया था।

 

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आना सामान्य घटना है क्योंकि यह ‘अग्नि-वलय’ क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अग्नि-वलय क्षेत्र में प्लेटों में घषर्ण की प्रक्रिया जारी है, जिसके कारण इस क्षेत्र में प्राय: भूकंप आते रहते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 09:10

comments powered by Disqus