Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 11:13
पोर्ट मोर्सबे : पापुआ न्यू गिनी में हुए भूस्खलन की चपेट में एक पूरा गांव आ गया, जिसमें करीब 60 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। राहत कर्मियों ने बताया कि देश के दक्षिणी हाईलैंड में एक्सोन मोबील तरल प्राकृतिक गैस परियोजना के पास यह आपदा उस वक्त आई जब लोग सो रहे थे। पीएनजी मीडिया ने बताया कि 40 शव बरामद कर लिए गए हैं और 20 अन्य लोग अभी तक लापता है।
पीएनजी राष्ट्रीय आपाद केंद्र के निदेशक मार्टिन मोसी ने बताया कि ऐसा लगता है कि वह इस बारे में नहीं बता सकते कि कितने लोगों की जानें गई है। मोसी ने बताया कि यह एक बड़ा भूस्खलन था और यह ऐसे इलाके में हुआ जहां छोटे छोटे गांव हैं। देश के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील भी मौके पर पहुंच गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 21:26