Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 12:30
सिडनी : पापुआ न्यू गिनी के उत्तर पूर्व में मंगलवार को 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने यह जानकारी दी है लेकिन इसके चलते किसी प्रकार की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है।
देश के दूसरे सबसे बड़े शहर लेई से 141 और राजधानी पोर्ट मोर्सबी से 443 किलोमीटर की दूरी पर स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 13 मिनट पर भूकंप आया । भूकंप 201 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
पेसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने एक बयान में बताया, भूकंप के कारण विनाशकारी सुनामी पैदा नहीं हुई है। गरीबी से जूझ रहे पापुआ न्यू गिनी में इतनी तीव्रता के भूकंप आना आम बात है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 18:00