पारंपरिक बलों में संतुलन बनाएंगे गिलानी - Zee News हिंदी

पारंपरिक बलों में संतुलन बनाएंगे गिलानी

इस्लामाबाद : सेना की कमजोरी को ताकतवर देशों की ओर से हमले का आमंत्रण करार देते हुए प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने आज कहा कि पाकिस्तान पारंपरिक बलों में ऐसा संतुलन बनाया जाएगा जिसे वाजिब तरीके से न्यूनतम विश्वसनीय प्रतिरोध का समर्थन प्राप्त होगा ताकि इसकी क्षेत्रीय एकता की रक्षा की जा सके।

 

एक समारोह को संबोधित करते हुए गिलानी ने कहा कि यूं तो पाकिस्तान किसी देश के खिलाफ कोई आक्रामक रुख नहीं रखता, लेकिन वह अपनी क्षेत्रीय एकता और संप्रभुता की रक्षा के प्रति कटिबद्ध है। गिलानी ने कहा, ‘इसलिए हमें पारंपरिक बलों में ऐसा संतुलन बनाने की जरूरत है जिसे वाजिब तरीके से न्यूनतम विश्वसनीय प्रतिरोध का समर्थन प्राप्त हो।’ इस समारोह में सेना के आला अधिकारी भी शामिल थे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा जारी रखेगा जिससे सम्मान एवं गरिमा की गारंटी होगी।’ उन्होंने ब्योरा दिए बगैर कहा कि पाकिस्तान ने परिष्कृत हथियार प्रणालियों एवं उपकरणों के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण रूप से स्वदेशी क्षमताएं विकसित की हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 16:40

comments powered by Disqus