पार्टी का नेतृत्व करती रहेंगी गिलार्ड - Zee News हिंदी

पार्टी का नेतृत्व करती रहेंगी गिलार्ड

मेलबोर्न  : अपने दो मंत्रियों पर आरोपों के बाद आलोचना की शिकार हुई ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने अगले चुनाव में लेबर पार्टी का नेतृत्व करने का भरोसा जताया।

 
विश्वास से भरी गेलार्ड ने  आरोपों से घिरे दो सांसदों क्रेग थामस और पीटर स्लिपर को लेबर पार्टी छोडने को कहा और अपने नेतृत्व के बारे में चल रही अटकलों को विराम लगाने का प्रयास किया । इस मामले में गेलार्ड का राजनीतिक निर्णय की बहुत अलोचना हुयी थी। उनके इस निर्णय के बारे में कहा गया कि इससे सत्तारूढ़ पार्टी कमजोर होगी।

 

गेलार्ड ने सिडनी टुडे के पत्रकारों को बताया,  ‘मैं अगले चुनाव में लेबर पार्टी का नेतृत्व करूंगी और मैं आप लोगों को बहुत स्पष्ट रूप से बता देना चाहती हूं कि आने वाला चुनाव कैसा रहेगा।’ ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) ने गेलार्ड के हवाले से कहा ‘चुनाव इस पर निर्भर करता है कि आपके साथ कौन है । आप कुछ खास लोगों के साथ हैं अथवा आस्ट्रेलियाई कामगारों और उनके परिवारों के साथ।’ (एजेंसी)

 

 

गौरतलब है कि आरोप दूर होने तक थामस को पार्टी छोड़ने और स्लिपर को स्पीकर के पद से हटने की सलाह देकर गेलार्ड फिर से पार्टी में अपना विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 16:37

comments powered by Disqus