Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 19:48
मांट्रियल : कनाडा की पुलिस का कहना है वैंकूवर के दो स्कूलों में पार्सल आए हैं, जिनमें मनुष्य का हाथ और पैर था। यह अपने प्रेमी की हत्या करके उसके अंगों को खाने वाले कनाडा के पॉर्न स्टार के मामले में नया मोड़ हो सकता है।
पुलिस का कहना है कि वह अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि पार्सल में मिले अंग चीनी छात्र जुन लिन के हैं । लिन के हाथ-पैर पिछले सप्ताह कनाडा के बड़े राजनीतिक दलों को पार्सल किए जाने के बाद मिले थे। इस सिलसिले में संदिग्ध लुका रोको मैगनोटा (29) को सोमवार को बर्लिन के एक कैफे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में थी।
उसने जर्मनी के अधिकारियों को बताया कि वह अपने कनाडा प्रत्यर्पण के खिलाफ नहीं लड़ेगा। वैंकुवर के सहायक पुलिस प्रमुख वारेन लेमस्के ने बताया कि एक पार्सल कल दोपहर करीब एक बजे ‘फॉल्स क्रीक एलिमेंटरी स्केल’ के स्टाफ ने खोला। ऐसा लगता है उसमें किसी मनुष्य का हाथ था। उन्होंने बताया कि दूसरा पार्सल लड़कों के लिए एक निजी स्कूल ‘संत जॉर्ज’ के स्टाफ ने खोला उसमें से एक पैर निकला।
इस बीच मांट्रियल में चीनी वाणिज्य दूतावास के प्रेस प्रवक्ता झेंग शु ने बताया कि लिन के माता-पिता समेत परिवार के चार सदस्य कल रात मांट्रियल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे लोग मांट्रियल पुलिस से मिलेंगे और और समय आने पर वह मीडिया से भी मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 19:48