Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 08:04

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने इंटर सर्विसिज इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शुजा पाशा के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। पाशा अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वह सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के विश्वस्त हैं।
'जियो न्यूज' के हवाले से बताया गया है कि सरकार आईएसआई प्रमुख पाशा का उत्तराधिकारी तलाश रही है। पाशा इस साल 18 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पाशा का कार्यकाल दो बार एक-एक साल के लिए बढ़ाया जा चुका है।
समझा जा रहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल, जहीरुल इस्लाम, राशिद महमूद, मोहम्मद आसिफ और मेजर जनरल नौशाद कयानी में से कोई उनकी जगह ले सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 13:34