Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 12:45
इस्लामाबाद : हजारों लोगों के लापता होने के लिए आईएसआई के निवर्तमान प्रमुख को जिम्मेदार ठहराते हुए एक वकील ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को याचिका दायर कर ले. जनरल अहमद शुजा पाशा का नाम विदेश जाने के लिए प्रतिबंधित लोगों की सूची में डालने की मांग की।
कई लापता लोगों अथवा खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बिना आरोप के गिरफ्तार किए गए लोगों के संबंधियों की पैरवी कर रहे वकील तारिक असद ने कोर्ट में याचिका दायर कर पाशा का नाम निकास नियंत्रण सूची में डालने की मांग की। गृह मंत्रालय इस सूची को तैयार करता है।
असद ने अपनी याचिका में दलील दी कि 18 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले पाशा हजारों लोगों के लापता होने के लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि उनके आदेश पर उनलोगों को कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया।
याचिका में आरोप लगाया गया कि रावलपिंडी के आदियाला जेल से कुछ लोग के लापता होने के लिए भी पाशा जिम्मेदार हैं। असद ने याचिका में कहा है कि खुफिया एजेंसी प्रमुख सेवानिवृत्ति के बाद विदेश जा सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक मामले में आईएसआई और सैन्य खुफिया की आलोचना की थी।
मामला सैन्य प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमलों में कथित तौर पर शामिल होने के लिए खुफिया एजेंसियों द्वारा 11 व्यक्तियों की हिरासत का था। हिरासत में चार व्यक्तियों की रहस्यपूर्ण परिस्थितियों में मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 18:41