पिता ने कहा, ‘मलाला उठ खड़ी हुई और टहली’

पिता ने कहा, ‘मलाला उठ खड़ी हुई और टहली’

पिता ने कहा, ‘मलाला उठ खड़ी हुई और टहली’लंदन : तालिबान के हमले में गंभीर रूप से घायल पाकिस्तान की 15 वर्षीया मलाला यूसुफजई बिस्तर से उठी और थोड़े समय टहली। यह जानकारी शुक्रवार को मलाला के पिता जिआउद्दीन यूसुफजई ने दी।

जिआउद्दीन ने बर्मिघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती मलाला से पहली बार शुक्रवार को मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मलाला की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।

अपनी पुत्री से मिलने के बाद भावुक हुए जिआउद्दीन ने पत्रकारों को बताया, मलाला को उपयुक्त स्थान पर और सही समय पर इलाज मिला है। उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और इससे हम काफी खुश हैं।

यह पूछे जाने पर कि मलाला से मिलकर उन्हें कैसा अनुभव हुआ। इस पर पिता ने कहा, मैं मलाला से बहुत प्रेम करता हूं और जब हम उससे मिले तो हमारी आंखों में आंसू थे। हम रोए भी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में उनकी पुत्री सुरक्षित है।

ज्ञात हो कि महिला शिक्षा के लिए आवाज उठाने के कारण तालिबान ने मलाला को गोली मार दी थी। उसे इलाज के लिए लंदन ले जाया गया है, जहां पर उनकी हालत में सुधार हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 18:51

comments powered by Disqus