‘पिता ने बेटी को नौ साल बाथरूम में बंद रखा’ - Zee News हिंदी

‘पिता ने बेटी को नौ साल बाथरूम में बंद रखा’

 

यरुशलम : फलस्तीन में पुलिस ने एक ऐसी युवती को मुक्त कराया है जिसे उसके पिता ने नौ वर्षों से घर के बाथरूम में बंद कर रखा था और उसके साथ जुल्म भी करता था। सामाजिक कार्यकर्ता हाला शरीम का कहना है कि पिता ने इस युवती को बाथरूम में एक चादर, रेडियो और एक रेजर ब्लेड दे रखा था। उनका कहना है कि पिता चाहता था कि उसकी यह बेटी खुदकुशी कर ले।

 

फलस्तीनी पुलिस ने बीते शनिवार को बारा मेलहेम नामक युवती को पश्चिमी तट के कालकिलया इलाके एक मकान से रिहा कराया। पुलिस को युवती के एक रिश्तेदार ने इसकी सूचना दी थी। पुलिस के प्रवक्ता अदनान दामिरी ने बताया कि पश्चिमी तट इलाके में 20 साल की यह युवती बेहद ही दयनीय स्थिति में थी। इस युवती का पिता 49 साल का हसन मेलहम है और अरब मूल का इजरायली नागरिक है।

 

उसे हिरासत में लिया गया और फिर इजरायली पुलिस को सौंप दिया गया। इजरायली पुलिस के प्रवक्ता मिकी रोसेनफील्ड का कहना है कि आशंका है कि इस व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ शरीरिक उत्पीड़न भी किया था। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 21:29

comments powered by Disqus