Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 00:37
कराची : अमेरिका में बने और लंबी दूरी तक निगरानी करने में सक्षम ‘पी3सी-ओरियोन’ विमान को आज पाकिस्तान नौसेना में शामिल कर लिया गया। ‘पी3सी-ओरियोन’ विमान को नौसेना में शामिल किए जाने की बाबत पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि इससे देश के समुद्री हितों की रक्षा करने में मदद मिलेगी।
सुरक्षा सहायता कार्यक्रम के तहत अमेरिका की ओर से दिया गया यह विमान कराची में आयोजित एक समारोह के दौरान पाकिस्तानी नौसेना के उड्डयन बेड़े में शामिल किया गया। नौसेना प्रमुख और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम. आसिफ संदिला ने कहा कि यह विमान एक शक्तिशाली मंच है और यह समुद्र में लंबी दूरी तक निगरानी करने और समुद्री हितों की रक्षा करने में मददगार साबित होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 00:37