Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 00:04
डरबन : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को यहां चीन के नए राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। चीन में नेतृत्व परिवर्तन के बाद दोनों नेताओं की यह पहली द्विपक्षीय बैठक होगी।
ब्रिक्स सम्मेलन से इतर जिनपिंग से सिंह मुलाकात करेंगे। उनकी इस बैठक से द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहन मिलने के अलावा संबंधों के आगे बढ़ने की उम्मीद है। यह चीजों का जायजा लेने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा। वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने बताया कि भारत सीमा मुद्दे पर मतभेद को द्विपक्षीय संबंधों में हावी नहीं होने देगा।
गौरतलब है कि जिनपिंग ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने के लिए पिछले हफ्ते पांच बिंदुओं वाला सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हम सकारात्मक हो सकते हैं। हम अपनी चिंताओं के बारे में एक दूसरे से बात करें। हमने यह जाहिर किया है कि चीन भारत का सबसे सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि एक साथ काम करने में हम सक्षम हैं। अधिकारियों ने बताया कि चीन के नए नेतृत्व से भारत के लिए सकारात्मक संकेत मिले हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 00:04