Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 20:21
दिली : पूर्वी तिमोर के दिली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर में 52 लोगों की एक सामूहिक कब्रगाह मौजूद होने का पता चला है। शुरूआती जांच से पता चला है कि इनमें दफन शव तिमोरवासियों के नहीं हैं।
भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने सरकारी भवन के बाहर स्थित बगीचे में पिछले हफ्ते शवों के अवशेष पाए। यह सरकारी भवन प्रधानमंत्री सानना गुसमाओ का कार्यालय है। मजदूरों ने शवों के अवशेष प्राप्त होने के बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
गौरतलब है कि 1975 में इंडोनेशिया ने इस पूर्व पुर्तगाली उपनिवेश पर कब्जा कर लिया था और अगले 24 साल के दौरान वहां 1,83,000 लोग मारे गए या भूख से मर गए।
हालांकि, पूर्वी तिमोर आपराधिक जांच सेवा के कमांडर अधीक्षक कैलिस्टो गेंजागा ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि अस्थियां 1975 से पहले की हैं। सिर और हड्डियों के आकार से ऐसा नहीं लगता कि ये तिमोरवासियों के शवों के अवशेष हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 20:21