पीएम ने गोर्शकोव पोत का मुद्दा उठाया - Zee News हिंदी

पीएम ने गोर्शकोव पोत का मुद्दा उठाया



मॉस्को : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस के साथ भारतीय नौ सेना को दिए जाने वाले एडमिरल गोर्शकोव विमानवाहक पोत में हो रहे विलंब का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि पोत का भारत समय पर पहुंचना महत्वपूर्ण है।

 

गोर्शकोव मुद्दा प्रधानमंत्री ने क्रेमलिन में 12वें भारत-रूस शिखर वार्ता के दौरान राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के साथ उठाया। विदेश सचिव रंजन मथाई ने संवाददाताओं से कहा कि भारत और रूस दोनों इस बात पर सहमत हैं कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विमानवाहक पोत को सौंपने में ‘कोई चूक’ नहीं हो। भारत में इस पोत का नाम ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ होगा।

 

मेदवेदेव ने कहा कि यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है कि पोत समय पर पहुंचे। रूसी पक्ष के मुताबिक 2012 तक सुपुर्दगी में विलंब होगा। उन्होंने दावा किया कि जहाज पर 1.7 अरब डॉलर का अतिरिक्त काम होने के बावजूद नई दिल्ली ने पिछले वर्ष से कोई भुगतान नहीं किया है। 44.5 हजार टन का कीव श्रेणी का विमानवाहक पोत इस वर्ष अगस्त में आईएनएस विक्रमादित्य के नाम से सेवा में लिया जाना था जिसके लिए जनवरी 2004 में 1.5 अरब डॉलर का समझौता हुआ था। इसमें पोत की मरम्मत और 16 मिग-29 के लड़ाकू विमानों की आपूर्ति शामिल था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 13:17

comments powered by Disqus