पीएम पद के लिए शरीफ का नामांकन, 5 जून को चुनाव

पीएम पद के लिए शरीफ का नामांकन, 5 जून को चुनाव

पीएम पद के लिए शरीफ का नामांकन, 5 जून को चुनावइस्लामाबाद : पाकिस्तानी आम चुनाव में जीत दर्ज करने वाली पीएमएल-एन ने आज अपने मुखिया नवाज शरीफ को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित कर दिया और आगामी पांच जून को नेशनल एसेंबली में उनका औपचारिक चुनाव होगा। अधिकारियों ने बताया कि आगामी पांच जून को नेशनल एसेंबली में औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री का चुनाव होगा।

नेशनल एसेंबली के पहले सत्र की शुरुआत एक जून से हो रही है। सदन की ओर से अनुमोदित किए जाने के बाद नए प्रधानमंत्री को शपथ दिलाई जाएगी। शरीफ की पार्टी ने उन्हें औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित कर दिया। उनकी पार्टी ने 342 सदस्यीय नेशनल एसेंबली में बहुमत हासिल किया है ।

शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की तैयारी में हैं। इससे पहले वह 1990-1993 और 1997-1999 तक प्रधानमंत्री रहे। नेशनल एसेंबली के स्पीकर और उप स्पीकर पद के लिए नामांकन दो जून को सौंपा जाएगा और इसका चुनाव तीन जून को होगा।

प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन चार जून को सौंपा जाएगा और चुनाव इसके अगले दिन यानी पांच जून को होगा। नयी नेशनल एसेंबली का पहला सत्र शुरू होने से पहले शरीफ के नामांकन को अंतिम मंजूरी पीएमएल-एन की संसदीय समिति की बैठक के दौरान दी जाएगी।

पाकिस्तान में बीती 11 मई को हुए आम चुनाव में पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी । पार्टी ने संसद के निचले सदन में 272 प्रत्यक्ष निर्वाचित सीटों में से 126 सीटें जीतीं। हाल ही में 18 निर्दलीय विधायक पीएमएल-एन के साथ जुड़ गए थे जिससे इसकी प्रत्यक्ष निर्वाचित सीटों का आंकड़ा 144 हो गया है। पीएमएल-एन को महिलाओं के लिए आरक्षित 32 और गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित पांच सीटें आवंटित होंगी।

इससे 342 सदस्यीय सदन में पीएमएल-एन की सीटों की संख्या बढ़कर 181 हो जाएगी और यह आंकड़ा बहुमत के लिए आवश्यक 171 सीटों से 10 ज्यादा होगा। नेशनल एसेंबली में पीएमएल-एन की शक्ति और बढ़ सकती है क्योंकि पीएमएल-एफ, नेशनल पीपुल्स पार्टी और नेशनल पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों द्वारा इससे गठबंधन किए जाने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 13:54

comments powered by Disqus