पीएम बनने के बाद गरजे शरीफ, कहा-बंद करो ड्रोन हमले

पीएम बनने के बाद गरजे शरीफ, कहा-बंद करो ड्रोन हमले

पीएम बनने के बाद गरजे शरीफ, कहा-बंद करो ड्रोन हमलेइस्लामाबाद : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश के कबायली इलाके में अलकायदा एवं तालिबान के पनाहगाहों को निशाना बनाकर किए जाने वाले अमेरिकी ड्रोन हमलों को बंद करने का आह्वान किया है।

शरीफ ने नेशनल एसेंबली में प्रधानमंत्री पद के लिए अपने निर्वाचन के बाद सांसदों से कहा, हम दूसरों की संप्रभुता का सम्मान करते हैं और उन्हें भी हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए। यह अभियान अब खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीआईए द्वारा संचालित ड्रोन हमलों को रोकने के लिए साझा रणनीति पर काम करने की जरूरत है।

शरीफ ने कहा, हमें दूसरों (अमेरिकी) की चिंताओं के बारे में जानना चाहिए और उन्हें अपनी चिंताओं के बारे में बताना चाहिए तथा इस मुद्दे को हल करने का एक रास्ता तलाशना चाहिए। उन्होंने कहा, रोजाना होने वाले इन ड्रोन हमलों को रोका जाना चाहिए। साल 2004 से अमेरिका ने पाकिस्तान के भीतर 350 से अधिक ड्रोन हमले किए गए हैं। इन हमलों में अलकायदा और तालिबान के कई शीर्ष स्वयंभू कमांडर मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 21:00

comments powered by Disqus