Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 15:55

बैंकाक : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को थाईलैंड के दो दिवसीय दौरे पर बैंकाक पहुंचे। उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और थाईलैंड के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने आईएएनएस से कहा कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। साथ ही सजायाफ्ता कैदियों पर भी समझौता होने की उम्मीद है, जिसके तहत कैदियों को अपने देश में सजा पूरी करने का विकल्प दिया जाएगा। एक अन्य समझौता संस्कृति, अंतरिक्ष एवं आपसी हितों का होगा।
इस यात्रा के दौरान मनमोहन सिंह थाईलैंड की अपनी समकक्ष यिंगलक शिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं की तलाश करेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जापान की तीन दिवसीय यात्रा समाप्त कर थाईलैंड की यात्रा पर रवाना हुए थे। वह डोन मुआंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री युकोल लिमलामथोंग ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी समूह मामलों के मंत्री कैप्टन अंदिथ नोकोरंथाप भी मौजूद थे। मनमोहन सिंह शुक्रवार दोपहर स्वदेश के लिए रवाना होंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 15:55