पीएमएल क्यू से गठजोड़ को तैयार शरीफ - Zee News हिंदी

पीएमएल क्यू से गठजोड़ को तैयार शरीफ



लाहौर : पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी दल पीएमएल एन के प्रमुख नवाज शरीफ अपने मुख्य प्रतिद्वंदी चौधरी शुजात हुसैन की पार्टी पीएमएल क्यू के साथ गठजोड़ के लिए तैयार है लेकिन उसके सत्तारूढ़ पीपीपी से अलग होने की शर्त पर।

 

पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के राजनीतिज्ञ मखदूम अहमद महमूद ने पीएमएल एन प्रमुख का यह संदेश दिया। पीएमएल एफ के नेता महमूद पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ और उनके भाई पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के काफी करीब माने जाते हैं। उन्होंने हुसैन और उनके चचेरे भाई संघीय मंत्री चौधरी परवेज इलाही से कहा कि संबंधों पर जमी बर्फ पिघली है और शरीफ ने पीएमएल एन और पीएमएल क्यू के बीच गठजोड़ की इच्छा जताई है।

 

इस घटनाक्रम को जानने वाले एक सूत्र ने बताया कि शरीफ के साथ हाथ मिलाने का मतलब है कि पीपीपी को अलविदा करने का समय आ गया और भविष्य से संबंधित मामलों या ताजा चुनावों पर बात की जा सकती हैं।
पीएमएल क्यू का गठन पहले की पाकिस्तान मुस्लिम लीग से अलग हुए नेताओं ने उस समय किया था जब 1999 में सेना ने शरीफ सरकार का तख्तापलट किया था।

 

महमूद ने कहा कि शरीफ ने दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के लिए गारंटी लेने वाले के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार और उर्दू दैनिक नवा-ए-वक्त के संपादक माजिद नजमी का नाम सुझाया है।

 

बहरहाल सूत्र ने बताया कि हुसैन ने महमूद से कहा कि यदि शरीफ पीएमएल क्यू को किसी भी मोड़ पर धोखा न देने का वादा सार्वजनिक रूप से करें तो वह शरीफ से बातचीत के लिए तैयार हैं। सूत्र के मुताबिक, ‘हुसैन और उनके चचरे भाई ने संदेशवाहक से यह भी कहा कि शरीफ एक विश्वसनीय व्यक्ति नहीं हैं।' (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 16:36

comments powered by Disqus