पीछे हट रहे हैं सीरियाई विद्रोही - Zee News हिंदी

पीछे हट रहे हैं सीरियाई विद्रोही

बेरूत : सीरियाई विद्रोहियों का कहना है कि वह होम्स में एक स्थान से रणनीतिक रूप से पीछे हट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हथियारों और मानवीय स्थिति के खराब होने के कारण वे पीछे हट रहे हैं।

 

होम्स के मध्य शहर पर जैसे दमन बढ़ने के साथ ही विपक्षी समूहों ने सामना करने के लिए एक सैन्य परिषद बना ली और विद्रोहियों को मदद देने लगे।

 

सीरिया के एक अधिकारी ने कल बताया कि सरकार विद्रोहियों की पकड़ वाले होम्स के बबा अम्र जिले को मुक्त करने के लिए बड़ी आक्रामक योजना बना रही है। कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी होम्स के पास सेना के इकट्ठा होने की बात कही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 13:01

comments powered by Disqus