Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 13:26

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्राइमरी स्कूल में भीषण गोलीबारी के शिकार बच्चों के परिजनों से मिलने के लिए कनेक्टिकट में न्यूटाउन के दौरे पर जाने वाले हैं। इस गोलीबारी में 20 छोटे बच्चे तथा छह लोग मारे गए थे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने बताया कि राष्ट्रपति न्यूटाउन के दौरे पर जाएंगे और मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे तथा उन लोगों का आभार जताएंगे जो तुरंत मदद के लिए आगे आए।
कार्नी ने एक बयान में बताया,‘राष्ट्रपति पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा में भी शिरकत करेंगे और भारतीय समयानुसार कल तड़के साढ़े पांच बजे सेंडी हुक एलिमेंट्री स्कूल में लोगों से मुलाकात करेंगे।’
यह बयान गोलीबारी की घटना के दो दिन बाद आया है । इस घटना में हमलावर ने स्कूल में गोलीबारी कर 20 बच्चों और छह वयस्कों की जान लेने से पूर्व घर में अपनी मां की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उसकी मां इसी स्कूल में टीचर थी। बाद में उसका शव भी स्कूल में पाया गया।
इस बीच अमेरिका में गुरुद्वारों का प्रतिनिधित्व करने वाली विश्व सिख परिषद ने आज देशभर के गुरुद्वारों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया है।
परिषद ने एक बयान जारी कर कहा है,‘गुरूद्वारों से रविवार 16 दिसंबर को सैंडी हुक ऐलिमेंट्री स्कूल के पीड़ितों की याद में विशेष ‘दीवान’ का आयोजन करने को कहा गया है। हमने दिवंगत बच्चों और लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष अरदास का आयोजन करने को भी कहा गया है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 13:26