Last Updated: Friday, December 23, 2011, 12:10
मास्को : सोवियत संघ के आखिरी नेता मिखाइल गोर्बाचेव ने कहा है कि वह जनता के प्रदर्शनों के प्रति ब्लादिमीर पुतिन और दमित्री मेदवदेव की प्रतिक्रिया पर शर्मिंदा हैं। गोर्वाचेव ने विपक्ष के अखबार नोवाया गजेटा को दिए एक साक्षात्कार में इन दोनों नेताओं के बयानों की निंदा की। इस अखबार के स्वामित्व में उनकी भी हिस्सेदारी है।
उन्होंने पिछले हफ्ते पुतिन की ओर से टेलीविजन पर दिए एक बयान के संदर्भ में कहा, ‘यह शर्मनाक और निंदनीय है। मैं शर्मिंदा हूं। मैं पुतिन से इस सिलसिले में जुड़ाव महसूस करता हूं कि जब वह पहली बार सत्ता में आए तो मैंने उनका सभी जगह (देश और विदेश) खुल कर समर्थन किया। लेकिन अब देखिए।’
गौरतलब है कि रूस में फिर से संसदीय चुनाव कराने की मांग को लेकर शनिवार को हजारों लोग राजधानी मास्को में प्रदर्शन करने वाले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 17:40