Last Updated: Monday, December 5, 2011, 03:19
मास्को : शुरुआती चुनाव परिणामों में रूस के प्रभावशाली नेता ब्लादिमीर पुतिन की पार्टी यूनाइटेड रूस पार्टी के खराब प्रदर्शन से लगता है कि भले ही वह चुनाव जीत जाएं लेकिन उन्हें तीन-चौथाई बहुमत नहीं मिलेगा।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष ब्लादिमीर चुरोव ने घोषणा की कि 17 फीसदी मतों की गिनती के बाद यूनाइटेड रूस को अभी तक 45.83 फीसदी मत मिले हैं। 450 सदस्यीय ड्यूमा में वर्तमान में इसके 315 सदस्य हैं और यह पूर्ण बहुमत में है।
यूनाइटेड रूस के बाद कम्युनिस्ट पार्टी (केपीआरएफ) दूसरे स्थान पर है जिसे 20.73 फीसदी वोट मिले हैं। चेयर ऑफ सुप्रीम काउंसिल आफ यूनाइटेड रूस, निवर्तमान स्पीकर बोरिस ग्रायजलोव ने पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जीत का दावा किया और विपक्षी दलों पर मतदाताओं को ‘‘धमकाने’’ का आरोप लगाया जिससे कम मत पड़े। उन्होंने अपनी पार्टी के लिए एक अच्छा परिणाम बताया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 08:49