पुतिन के साथ बैठक रद्द कर सकते हैं ओबामा

पुतिन के साथ बैठक रद्द कर सकते हैं ओबामा

पुतिन के साथ बैठक रद्द कर सकते हैं ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी मॉस्को यात्रा रद्द कर सकते हैं। ओबामा अपनी मॉस्को यात्रा के दौरान अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करने वाले थे लेकिन दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के भगोड़े पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा सेंट पीट्सबर्ग में होने वाले जी-20 की बैठक के लिए रूस की यात्रा पर जाने वाले हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार, अब तक के कार्यक्रम के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा अपनी यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं।

व्हाइट हाउस की तरफ से इस मुलाकात के रद्द होने की कोई सूचना नहीं है। इसके अलावा प्रेस सचिव जे कार्ने ने इस मुद्दे से जुड़े प्रश्नों की अनदेखी भी की। बहरहाल कल की मीडिया खबरों में कहा गया है कि सरकार ओबामा-पुतिन की बैठक को रद्द करने के बारे में सोच रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ओबामा की सितंबर में होने वाली मॉस्को यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति के साथ होने वाली मुलाकात पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की सूचनाएं लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है। स्नोडेन इस वक्त रूस में है और वहां शरण चाहता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 10:17

comments powered by Disqus