Last Updated: Friday, December 16, 2011, 07:35
लंदन : इस बात की अटकलें तेज हैं कि अगले साल मार्च में राष्ट्रपति पद पर दोबारा निर्वाचित होने से पहले युवा दिखने के लिए रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने शायद कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है।
59 वर्षीय पुतिन कल एक टीवी शो में नजर आए तो उनके चेहरे पर झुरियां नहीं थीं और त्वचा बिल्कुल कसी हुई दिख रही थी। इसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर पुतिन के कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की अटकलें तेज हो गईं।
मीडिया की खबरों में कहा गया है कि कई रूसी नागरिकों को लगता है कि पुतिन का कॉस्मेटिक सर्जरी कराना उस समय साफ हो गया था जब ‘बोटोक्स’ का रूसी पर्याय ट्विटर पर इस्तेमाल किया गया सर्वाधिक लोकप्रिय शब्द बना।
पैनी नजर रखने वालों ने ट्विटर पर दावा किया है कि पुतिन का चेहरा बिल्कुल साफ सुथरा हो गया है, आंखों के आसपास की त्वचा कसी हुई है और झुर्रियां बिल्कुल नदारद हो चुकी हैं जबकि एक दशक पहले स्थिति बिल्कुल उलट थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 17:06