‘पुरुषों की इच्छा-डेट पर महिलाएं खर्च करें अपनी राशि’

‘पुरुषों की इच्छा-डेट पर महिलाएं खर्च करें अपनी राशि’

‘पुरुषों की इच्छा-डेट पर महिलाएं खर्च करें अपनी राशि’न्यूयार्क : करीब 64 फीसदी पुरुषों को लगता है कि डेट पर जाने के दौरान महिलाओं को अपने लिए राशि खर्च करनी चाहिए। लेकिन ऐसे पुरुषों की संख्या भी कम नहीं है जो महिला से धन लेने को उचित नहीं मानते।

एक नए अध्ययन में ज्यादातर पुरुषों ने कहा कि महिलाओं को डेट के दौरान बिल का आधा भुगतान करना चाहिए। करीब 44 फीसदी लोगों ने कहा कि वह ऐसी महिलाओं के साथ डेट पर जाना बिल्कुल नहीं चाहेंगे जो बिल्कुल भी खर्च नहीं करतीं।

करीब 57 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वह भुगतान की पेशकश करती हैं। लेकिन 39 फीसदी महिलाओं ने माना कि उन्हें कहीं न कहीं यह भी लगता है कि पुरुष उनकी पेशकश ठुकरा देंगे।

करीब 44 फीसदी महिलाओं ने कहा कि उन्हें इस बात से परेशानी होती है जब पुरुष महिलाओं से भुगतान की उम्मीद करते हैं।

यह अध्ययन चैपमेन यूनिवर्सिटी के डेविड फ्रेडरिक और कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी और वेलेसली कॉलेज के सहयोगियों ने किया। अध्ययन 17,000 प्रतिभागियों पर किया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 14:37

comments powered by Disqus