पूरी ताकत से प्रचार अभियान में फिर जुटे ओबामा

पूरी ताकत से प्रचार अभियान में फिर जुटे ओबामा

पूरी ताकत से प्रचार अभियान में फिर जुटे ओबामावशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज पूरी ताकत से प्रचार अभियान में वापसी की। गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्वी तट पर चक्रवाती तूफान ‘सैंडी’ से मची तबाही के चलते राष्ट्रपति ने अपना चुनाव प्रचार अभियान थाम लिया था।

छह नवंबर को होने वाले चुनावों के पांच दिन पहले तक ओबामा कुछ प्रांतों में आगे चल रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 09:01

comments powered by Disqus