Last Updated: Monday, April 8, 2013, 09:41

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का रावलपिंडी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र अधिकारियों ने आज खारिज कर दिया जबकि चुनाव आयोग ने 11 मई को होने वाले चुनाव के लिये 24094 उम्मीदवारों के नामांकन के सत्यापन का काम पूरा कर लिया है।
अशरफ द्वारा धन के गलत इस्तेमाल और भाई भतीजावाद में शामिल होने के आरोप के बाद उनका नामांकन पत्र खारिज किया गया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता अशरफ बिजली परियोजनाओं को अनुमति देने में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
अशरफ के पत्र को खारिज करते हुये चुनाव अधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री संविधान की धारा 62 और 63 के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं जिसमें जोर देकर कहा गया है कि उम्मीदवार को ‘अच्छे चरित्र’ का होना चाहिये।
लाहौर में चुनाव अधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन पार्टी के प्रमुख नवाज शरीफ के एक संसदीय सीट के लिये नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया और उन्हें चुनाव लड़ने के लिये योग्य घोषित किया। चुनाव अधिकारी ने शरीफ के खिलाफ की गई सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया।
चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के लिये होने वाले चुनाव में हिस्सा ले रहे 24094 उम्मीदवारों के सत्यापन का काम पूरा कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 09:41