पूर्व पीएम को मारना चाहता था: ब्रेइविक - Zee News हिंदी

पूर्व पीएम को मारना चाहता था: ब्रेइविक

 

ओस्लो : एन्ड्रेस बेहरिंग ब्रेइविक ने ओस्लो की अदालत में कहा कि वह उतोया नरसंहार में सभी की हत्या करना चाहता था सिर्फ 69 लोगों की नहीं। साथ ही उसने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री का सिर भी धड़ से अलग करना चाहता था।

 

33 वर्षीय दक्षिणपंथी कट्टरपंथी ने अदालत से कहा कि लक्ष्य सभी की हत्या करने का था। उसने कहा कि पहले उसने योजना बनाई थी कि वह पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रुंडत्लैंड को पकड़कर कैमरे के सामने उसका सिर धड़ से अलग करना चाहता था और वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट करना चाहता था। उसने कहा कि मैं उतोया का समर्थन करता हूं, और जो मैंने किया वह भविष्य में दोबारा भी करूंगा। उसके इस बयान को सुनकर घटना में जीवित बचे लोग और पीड़ितों के परिजन सिसक उठे।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 21:40

comments powered by Disqus