Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 11:09
मेलबर्न: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की महत्ता को रेखांकित करते हुए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड ने इस अवसर को सदस्य देशों के बीच सुरक्षा, राजनीति और आर्थिक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच करार दिया है।
गिलार्ड ने एबीसी न्यूज चैनल को कहा कि मेरा विश्वास है कि यह महत्वपूर्ण है कि मंच के सभी सदस्य देश किसी भी मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के बारे में मैं कहूंगी कि लोग दक्षिण चीन समुद्र सहित जो मुद्दे चाहते हैं वह मंच पर उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे में मुझे यह देख कर अच्छा लगता है कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन एक संगठन के रूप में यह महसूस करता है कि वहां सुरक्षा मुद्दों, राजनीति मुद्दों और आर्थिक मुद्दों पर बात किया जा सकता है । गिलार्ड ने आगे कहा कि नोम पेन्ह में हाल ही में आयोजित किये गये शिखर सम्मेलन में दक्षिण चीन समुद्र क्षेत्रीय विवाद के मुद्दे को भी उठाया गया। चीन और आसियान के सदस्य वियतनाम, फिलीपीन , मलेशिया और ब्रुनेई सभी दक्षिण चीन सागर के हिस्सों पर अपनी संप्रभुता का दावा करते हैं।
गिलार्ड ने कहा कि इस सम्मेलन में की गयी बाचतीत इस समूह की प्रासंगिकता को दर्शाती है। गिलार्ड ने चीन के साथ लगातार संबंध विकसित करने पर आस्ट्रेलिया का ध्यान केन्द्रित करने का विचार व्यक्त किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 11:09