Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 11:06
गोमा (कांगो) : पूर्वी कांगो में यौन हिंसा के पीड़ितों के इलाज के लिए सक्रिय एक सहायता समूह की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2012 के पहले चरण में अकेले उत्तरी कीवु प्रांत में बलात्कार की 2,500 से अधिक घटनाएं हुईं। यह रिपोर्ट ऐसे समय पर कल ‘हील अफ्रीका’ में प्रकाशित हुई जब यूरोपीय संघ ने यौन हिंसा के पीड़ितों के लिए 2.58 करोड़ डॉलर की राशि खर्च करने की अपनी योजना का ऐलान किया।
यूरोपीय संघ के राजदूत ज्यां माइकल डुमंड ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित रेडियो स्टेशन ‘रेडियो ओकापी’ ने कहा कि यूरोपीय संघ हस्तक्षेप की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट में ‘हील अफ्रीका’ ने कहा है कि 2,500 लोगों से बलात्कार की बात सामने आई है जबकि वास्तविक संख्या कहीं ज्यादा है।
अप्रैल से नए एम23 विद्रोहियों ने कांगो में फिर से हिंसा शुरू की है और विस्थापन की वजह से यौन हिंसा के मामलों के बढ़ने की आशंका है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 11:06