Last Updated: Friday, January 27, 2012, 10:17
बगदाद : पूर्वी बगदाद के एक अस्पताल के बाहर आत्मघाती कार विस्फोट में आज कम से कम 31 व्यक्ति मारे गए हैं जबकि करीब 60 अन्य घायल हुए हैं। हिंसा के लिहाज से यह इस माह का सबसे हिंसक दिन रहा जिससे घरेलू सुरक्षा बलों की क्षमता को लेकर फिर से चिंता बढ़ गयी है। जिस जगह विस्फोट हुआ उसके करीब से एक जनाजा गुजर रहा था।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी और एक चिकित्सक ने अपना नाम जाहिर नहीं करने के आग्रह के साथ जाफरानिया में हुए विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि विस्फोटकों से भरी कार को आत्मघाती हमलावर ने उड़ा दिया। विस्फोट सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार अपराह्न डेढ़ बजे) हुआ।
विस्फोट के समय एक रियल एस्टेट एजेंट मोहम्मद अल मलिकी का जनाजा गुजर रहा था जो पड़ोसी यारमुक कस्बे में एक दिन पहले अपनी पत्नी और बेटे के साथ मारा गया था। विस्फोट की चपेट में जनाजे में शामिल लोग भी आ गए। हमले के बाद इलाके को घेर लिया गया और हेलीकाप्टरों को मंडराते देखा गया। अस्पताल के बाहर और भीतर अफरातफरी का माहौल है जहां लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं। इससे पहले कल हिंसा में 17 लोग मारे गए थे। इराक में अमेरिकी सेना के हटने के बाद हिंसा में तेजी आयी है। देश में पहले ही राजनीतिक संकट है जहां शिया नीत सरकार और सुन्नी समर्थक ब्लाक के बीच गतिरोध है जिससे जातीय संकट पैदा हो गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 20:06