Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 17:40
त्रिपोली : अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पनेटा शनिवार को त्रिपोली पहुंचे। लीबिया की नई सरकार की सुरक्षा जरूरतों का अध्ययन करने के लिए किसी पेंटागन प्रमुख की यह पहली लीबिया यात्रा है।
इस यात्रा के दौरान हालांकि वह महज कुछ घंटे ही लीबिया में रहेंगे लेकिन वह रक्षा मंत्री ओसामा जौली और प्रधानमंत्री अब्दुल रहीम अल किब से मिलेंगे। अपने साथ यात्रा पर आए संवाददाताओं से पनेटा ने कहा, ‘मेरी इस यात्रा का उद्देश्य वहां की स्थिति का करीब से जानने एवं वहां के लोगों को श्रद्धांजलि देने का अवसर पाना है। इन लोगों ने कज्जाफी की सरकार को गिराया और अब वे भविष्य के लिए सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 00:49