पेट्रास संग ISI चीफ की अहम वार्ता आज से

पेट्रास संग ISI चीफ की अहम वार्ता आज से

पेट्रास संग ISI चीफ की अहम वार्ता आज से  वाशिंगटन : पाकिस्तान के आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीर उल इस्लाम आज खुफिया एजेंसी के प्रमुख के रूप में अपनी पहली अमेरिका यात्रा पर यहां पहुंच गए हैं। वह सीआईए के अपने समकक्ष जनरल (सेवानिवृत) डेविड पेट्रास के साथ बेहद महत्वपूर्ण चर्चा में हिस्सा लेंगे। इस्लाम तीन दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे हैं।

इस्लाम के आज दिन में पेट्रास के साथ अपनी पहली आधिकारिक बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है। समझा जाता है कि इस्लाम पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में अमेरिका के लगातार जारी ड्रोन हमलों के विरोध तथा अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों के सीमा पार पाक में प्रवेश करने की हालिया बढ़ती घटनाओं को पेट्रास के संज्ञान में लाएंगे।

सीआईए ने दोनों खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के बीच बैठक के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इस्लाम के कैपिटल हिल में शीर्ष सांसदों से मुलाकात के लिए भी जाने की संभावना है। वे विशेष रूप से उन सांसदों से मुलाकात करेंगे जो खुफिया और विदेश मामलों संबंधी समितियों के सदस्य हैं।

आईएसआई प्रमुख पूरी मजबूती के साथ पाक खुफिया एजेंसी के विचारों से अमेरिकी सांसदों को अवगत कराएंगे जो लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाक खुफिया एजेंसी की भूमिका की आलोचना करते रहे हैं। ऐसी संभावना भी है कि इस्लाम ड्रोन हमलों पर रोक लगाए जाने की मांग करें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 12:13

comments powered by Disqus