Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 10:17
न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में पिछले दिनों दो सभाओं में पेट्रोल बम फेंकने के मामले में भारतीय मूल के 19 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर उसे आरोपी बनाया गया है। बर्गेन काउंटी के अभियोजक जॉन मोलिनेली ने कल बताया कि आकाश दहल को गिरफ्तार किया गया है।
दहल को आगजनी की साजिश और डराने-धमकाने का आरोपी बनाया गया है। आगामी पांच मार्च को उसे अ5यारोपित किया जाएगा। उसकी जमानत के लिए 25 लाख डॉलर का मुचलका रखा गया है।
अभियोजकों का कहना है कि न्यू ब्रुसविक इलाके का निवासी रदरफोर्ड और पैरामस इलाकों में दो सभाओं में पेट्रोल बमों से हमले किए थे। इस मामले में एंथनी ग्राजियानो नामक युवक को पहले ही गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 15:47