Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 14:14

लंदन : दूल्हा खोजने के कई प्रचलित तरीके हैं जैसे, माता-पिता खोज लेते हैं, या फिर कॉलेज, दफ्तर या फिर कहीं और आपको प्रेम हो जाता है जिसके बाद विवाह होता है लेकिन पेरिस में दूल्हे बिक रहे हैं।
फ्रांस की एक डेटिंग वेबसाइट ने दूल्हे खोजने के लिए एक नया तरीका निकाला है। उसने दूल्हों की एक दुकान लगाई है जहां लड़के गुड्डों की तरह डब्बे में सजे हुए खड़े हैं।
‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, फिलहाल यह दुकान पेरिस में चल रही है और इसके बाद यह ब्रसेल्स, लुसाने, तोलुस और ल्योन जाएगी। यह दुकान ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट ‘एतोपउनमेक डॉट कॉम :एडोप्ट ए गाइ डॉट कॉम:’ ने लगाई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 14:14