पेरू के पुनर्वास केंद्र में आग से 32 मरे - Zee News हिंदी

पेरू के पुनर्वास केंद्र में आग से 32 मरे

लीमा: पेरू की राजधानी लीमा के दो मंजिले नशा मुक्ति (पुनर्वास) केंद्र में आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई। वे सभी मादक पदार्थो की लत से मुक्ति के लिए यहां भर्ती थे।

 

स्थानीय आरपीपी रेडियो ने बताया कि शनिवार को गैस कुकर फटने से हुए विस्फोट के बाद आग लगी।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि अधिकतर निकास द्वार बंद होने के कारण लोगों को भागने का मौका नहीं मिला।

 

अन्य मरीजों ने दूसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान बचाई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस केंद्र में 80 मरीज थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 29, 2012, 12:38

comments powered by Disqus