पेरू में हेलिकॉप्टर हादसा , 13 के मरने की आशंका

पेरू में हेलिकॉप्टर हादसा , 13 के मरने की आशंका

लीमा : पेरू में 13 लोगों को लेकर एक तेल उत्पादन केंद्र की ओर जा रहा एक हेलिकाप्टर देश के उत्तर पूर्वी जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में किसी के जिंदा बचे होने की संभावना नहीं है ।

एंग्लो. फ्रांसीसी तेल उत्पादन कंपनी प्रेन्को द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ पेरू के सशस्त्र बल इलाके में पहुंच गए हैं तथा राहत और बचाव कार्य के लिए दो अतिरिक्त हेलिकाप्टरों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है । अभी तक कोई जिंदा नहीं मिला है ।’’ हादसे का शिकार हुए हेलिकाप्टर में चालक दल के चार सदस्य , नौ तेल कर्मचारी सवार थे । कंपनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेलिकाप्टर में सवार सभी लोग पेरू के थे ।

रूस निर्मित एमआई 8 हेलिकाप्टर कल लोरेटो में कुरारे और अराबेला रिवर्स के समीप जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 09:21

comments powered by Disqus