Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 20:35
पेशावर : पाकिस्तान में रविवार को विभिन्न स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों में चार बच्चों और तीन सुरक्षाकर्मियों सहित 24 लोग मारे गए और 62 लोग घायल हो गए।
पाकिस्तान के पेशावर शहर में सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली बम विस्फोट में चार बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए।
माना जा रहा है कि यह आईईडी विस्फोट था। खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कोहाट जिले से प्रांतीय राजधानी पेशावर जा रहे फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया।
पेशावर के उपायुक्त जावेद मारवात ने कहा, ‘रिमोर्ट कंट्रोल से किए गए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई।’ इस बीच दक्षिण वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में हुए रॉकेट हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए । दूसरी ओर उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में सड़क किनरे रखे बम में हुए विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए।
मारवात ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बम को एक कार में लगाया गया था और जैसे ही फ्रंटियर कोर का काफिला पेशावर के बदबैर इलाके से गुजरा उसे उड़ा दिया गया।
बम निष्क्रिय दस्ते के अधिकारी अब्दुल हक ने बताया कि विस्फोट में 40 से 50 किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया था । विस्फोट में 10 अन्य वाहनों और कई दुकानों को भी क्षति पहुंची है। विस्फोट के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी भी हुई।
अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विस्फोट की कटु आलोचना की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 15:08