पेशावर में कोर्ट परिसर में हमला, 4 लोगों की मौत

पेशावर में कोर्ट परिसर में हमला, 4 लोगों की मौत

पेशावर में कोर्ट परिसर में हमला, 4 लोगों की मौत इस्लामाबाद : भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद से लैस आत्मघाती हमलावरों ने सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक अदालत परिसर में हमला कर दिया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक महिला न्यायाधीश सहित 30 अन्य घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादियों ने स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पिछले द्वार से अदालत परिसर में घुसने के बाद ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की।

एक्सप्रेस न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने महिला न्यायाधीश कुलसुम आजम की अदालत के कक्ष में खुद को विस्फोट कर उड़ा दिया जिसमें वह और कई अन्य लोग घायल हो गए।

लेडी रिडींग हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां चार शव लाए गए हैं। अस्पताल में 30 घायलों को भी लाया गया है।

घायलों में चार पुलिसकर्मी, कई वकील, न्यायाधीश कुलसुम आजम और एक महिला विशेष अभियोजक भी शामिल हैं।

खबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन ने अदालत परिसर का दौरा करने के बाद इस बात की पुष्टि की कि इस हमले में आत्मघाती हमलावर शामिल थे।

शुरुआती खबरों में इस हमले में 10 आतंकवादियों के शामिल होने की बात कही गई थी पर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक मसूद खान अफरीदी ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले को दो आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया है।

अफरीदी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलसुम आजम की अदालत कक्ष में खुद को विस्फोट कर उड़ा दिया जबकि दूसरे को पुलिस ने मार गिराया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 17:53

comments powered by Disqus