Last Updated: Friday, February 8, 2013, 14:45
इस्लामाबाद : पेशावर में अज्ञात हमलावरों ने एक प्रमुख वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मलिक जर्रार अपने बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे तभी गुलबहार रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन पर हमला बोल दिया।
पुलिस ने बताया कि जर्रार की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि उनके बच्चों को चोट नहीं आयी। साथ ही जर्रार की हत्या करने के ठीक बाद हमलावर फरार हो गए। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
अधिवक्ता संगठनों ने भी जर्रार की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और दो दिन तक अदालत संबंधी कार्य ठप करने की धमकी दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 14:45