Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 18:29
नोरफोक (अमेरिका) : रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार मिट रोमनी ने विस्कोंसीन के सांसद पॉल रयान को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। रिपब्लिकन पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
दरअसल, रोमनी डेमोक्रेटिक पार्टी के नकारात्मक चुनाव प्रचार के जरिए अपनी खराब हो चुकी छवि को ठीक करना चाहते हैं। रयान के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने से विस्कोंसीन में रोमनी मजबूत स्थिति में आ सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चार साल पहले इस क्षेत्र से आसान जीत हासिल की थी लेकिन इस बार नवंबर के चुनाव में कड़ा मुकाबला हो सकता है।
अमेरिकी संसद के सदन की बजट समिति के अध्यक्ष होने के नाते रयान रोमनी को यह दलील पेश करने में मदद कर सकते हैं कि सिर्फ रिपब्लिकन पार्टी ही सुस्त आर्थिक विकास के बीच देश की तस्वीर बदल सकती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 18:29