पॉल रेयान ने उपराष्ट्रपति के लिए रिपब्लिकन की उम्मीदवारी स्वीकारी

पॉल रेयान ने उपराष्ट्रपति के लिए रिपब्लिकन की उम्मीदवारी स्वीकारी

पॉल रेयान ने उपराष्ट्रपति के लिए रिपब्लिकन की उम्मीदवारी स्वीकारीटैम्पा (फ्लोरिडा) : अमेरिका में पॉल रेयान ने उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए कहा कि अमेरिका की वित्तीय समस्याओं का समाधान निकालने का समय आ गया है, लेकिन वे ऐसा तभी कर सकते हैं जब नवम्बर में होने वाले चुनाव में निर्वाचित होते हैं।

फ्लोरिडा के टैम्पा में बुधवार रात को हुए रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन के स्वीकृति भाषण में रेयान (42) ने कहा, `हम कठिन मुद्दों से भागेंगे नहीं- हम नेतृत्व करेंगे।` उन्होंने कहा, `आगे समय और मुश्किल होगा। यह समय हमसे बेहतर की मांग करता है। साथ मिलकर हम ऐसा कर सकते हैं।`

सीएनएन के अनुसार, रेयान के भाषण को रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी को अमेरिका के कर्मचारी वर्ग का चैम्पियन दिखाने के रूप में देखा जा रहा है। रेयान ने कहा, `मैं अपनी पीढ़ी के इस आह्वान को स्वीकार करता हूं कि हमारे बच्चों को वैसा ही अमेरिका मिले, जैसा कि हमें मिला था। हमें जो अमेरिका मिला था, उसमें युवाओं के लिए अवसर थे तथा बुजुर्गो के लिए सुरक्षा और मैं जानता हूं कि हम इसके लिए तैयार हैं।` (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 20:36

comments powered by Disqus