Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 10:47
वेटिकन सिटी : पोप बेनेडिक्ट सोलहवें गुरुवार को कैथोलिक चर्च के सर्वप्रमुख का पद त्यागने के बाद `पोप एमेरिटस` या `रोमन पोंटिफ एमेरिटस` कहे जाएंगे। वेटिकन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक फादर फ्रेड्रिको लोम्बार्डी ने कहा कि पोप बेनेडिक्ट सोलहवें को `यॉर हॉलीनेस` कहकर भी बुलाया जा सकता है।
वेटिकन के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि बेनेडिक्ट सोलहवें की पोप वाली अंगूठी को वेटिकन की परम्परा के अनुसार नष्ट कर दिया जाएगा। चर्च से संबंधित उनके पास जो भी दस्तावेज हैं उनको अभिलेखागार में रखा जाएगा। वह अपने निजी दस्तावेज अपने पास रख सकेंगे। रविवार को करीब 200,000 लोग सेंट पीटर स्क्वोएर में पोप के इस्तीफे से पहले अंतिम प्रवचन सुनने के लिए एकत्र हुए।
पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने उम्र अधिक हो जाने और स्वास्थ्य कारणों से कैथोलिक चर्च के सर्वप्रमुख पद से इस्तीफा देने की घोषणा करके दुनिया को सकते में डाल दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 10:47