पोप की सलाहकार परिषद में भारतीय कार्डिनल

पोप की सलाहकार परिषद में भारतीय कार्डिनल

वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस द्वारा वेटिकन की नौकरशाही में सुधार के लिए शनिवार को गठित सलाहकार परिषद् में नियुक्त किए गए दुनिया के शीर्ष रैंक के आठ कार्डिनल में भारत के ओस्वाल्ड ग्रेसियस भी शामिल हैं।

वेटिकन ने एक बयान में कहा कि रोजमर्रा का कामकाज चलाने वाले गिरजाघर प्रशासन के लिए बने संविधान ‘रोमन कुरिया पास्टर बोनस’ में सुधार करने में परिषद् पोप की मदद करेगा।

पोप जॉन पॉल द्वीतीय ने वर्ष 1988 में पास्टर बोनस जारी किया था।

बयान में कहा गया है कि संत पीटर के 265वें उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए आयोजित कॉन्क्लेव के जेनरल कॉग्रेशन के दौरान हुए विचार के आधार पर ‘होली फादर (पोप)’ ने परिषद् के गठन का निर्णय लिया है।

68 वर्षीय ग्रेसियस फिलहाल बंबई के आर्चबिशप हैं। उन्हें वर्ष 2006 में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने आर्चबिशप बनाया था। उन्हें 2007 में कार्डिनल बनाया गया।

बयान में कहा गया है कि परिषद् की पहली बैठक एक से तीन अक्तूबर 2013 को होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 23:41

comments powered by Disqus