Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 10:58

रोम: रोम में पोप फ्रांसिस के शपथग्रहण समारोह में अगले सप्ताह 10 लाख लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। रोम के उच्चाधिकारियों ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार, रोम के अधिकारी, गिउसेप पेकोरारो ने कहा, "अगले सप्ताह मंगलवार (19 मार्च) को पोप फ्रांसिस के शपथग्रहण समारोह में 10 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की सम्भावना है और हम समारोह में बेहतर व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।"
19 मार्च को कैथोलिक लोग जीसस क्राइस्ट के पिता के सम्मान में सेंट जोसेफ का समारोह मनाते हैं। इसे पितृ दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। सेंट जोसेफ जीसस के पिता थे, वह पेशे से बढ़ई थे। रविवार को सेंट पीटर्स चौक पर पोप फ्रांसिस के नेतृत्व में एक प्रार्थना सभा आयोजित होनी है और वह उस दौरान पारंपरिक प्रार्थना कराएंगे। इस आयोजन में एक लाख लोगों के जमा होने की सम्भावना है। अर्जेंटीना के कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो को पोप के चुनाव में कथित रूप से 115 में से 90 मत मिले थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 10:58