Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 13:19

वेटिकन सिटी : रोम में नए पोप के चुनाव के लिए सम्मेलन से पहले सोमवार को कार्डिनल्स की अंतिम बैठक हुई। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, नए पोप की चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागी सम्मेलन से पूर्व बैठक में चुनाव प्रक्रिया को गोपनीय रखने की शपथ लेते हैं।
पोप के चुनाव के लिए अंतिम सम्मेलन मंगलवार शाम 4.30 बजे दुनिया भर के 115 प्रतिभागी कार्डिनल्स के सिसटाइन चैपल में प्रवेश करने के साथ शुरु हो जाएगा। पोप के पद के लिए प्रस्तावित नाम को सम्मेलन में भाग लेने वाले कार्डिनल्स के दो-तिहाई बहुमत की आवश्यक्ता होती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 13:19