पोप जाएंगे क्यूबा की यात्रा पर - Zee News हिंदी

पोप जाएंगे क्यूबा की यात्रा पर

हवाना : पोप बेनेडिक्ट सोलहवें 26 मार्च को क्यूबा की यात्रा पर जाएंगे। कैथोलिक अधिकारियों ने बताया कि यह किसी पोप की क्यूबा की अब तक की दूसरी यात्रा होगी जिसका मकसद चर्च और क्यूबा के कम्युनिस्ट नेताओं के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करना है।

 
इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पोप रोमन कैथोलिक मैक्सिको में रूकेंगे लेकिन उनके क्यूबा कार्यक्रम का ब्यौरा क्यूबाई बिशपों ने कल ही प्रकाशित किया है। राष्ट्रपति राउल कास्त्रो तथा वरिष्ठ बिशप उनका स्वागत करेंगे और उसके बाद वह 27 मार्च को सेंटियागो में एक प्रार्थना सभा को संबोधित करेंगे।

 
28 मार्च को वह हवाना के रिवोल्यूशन स्क्वेयर पर एक विशाल प्रार्थना सभा में शिरकत करेंगे। यह वही जगह है जहां उनके पूर्ववर्ती पोप जान पाल द्वितीय ने क्यूबा की अपनी पहली यात्रा पर 1998 में ऐतिहासिक भाषण दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 12:33

comments powered by Disqus